ख़बर सुनें
चीन और पाकिस्तान की सीमा से सटे लेह-लद्दाख और कारगिल तक जाने वाले सामरिक महत्व के मनाली-लेह तथा मनाली-दारचा-पदम-कारगिल मार्ग पर केंद्र सरकार चार सुरंगें बनाने जा रही है। इससे मनाली से कारगिल की दूरी 260 और लेह की दूरी 250 किलोमीटर कम होगी। मनाली-लेह मार्ग पर 29 किमी लंबी तीन सुरंगें बनेंगी। 16040 फीट ऊंचे बारालाचा दर्रा में सुरंग की डीपीआर बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
यह टनल कर
ख़बर सुनें
कुल्लू जिले की सैंज घाटी में पार्वती जल विद्युत परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान एक करोड़ से ज्यादा के मुआवजे के वितरण में गड़बड़ी के मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने पीडब्ल्यूडी के दो तत्कालीन इंजीनियरों और एक नायब तहसीलदार समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इंजीनियरों ने नायब तहसीलदार, कानूनगो और दो पटवारियों के साथ मिलकर तीन चहेतों की संपत्ति�
ख़बर सुनें
दौलतपुर से तलवाड़ा रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने तीन महीने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, पंजाब में अभी तक रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन हिमाचल में दौलतपुर से तलवाड़ा रेललाइन के लिए 87.8 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। दौलतपुर से तलवाड़ा रेललाइन के लिए 7-3788 हेक्टेयर भूमि रेलवे के नाम हो�
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के सभी होटलों और रेस्टोरेंट में अब सैलानी और स्थानीय लोग गुच्छी के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। टेस्ट ऑफ हिमाचल सेगमेंट में पर्यटन निगम ने शिमला के होटल हॉलिडे होम से इसकी शुरुआत की है। बाजार में 30 से 32 हजार रुपये किलो बिकने वाली गुच्छी का मदरा होटल हॉलिडे होम में 608 रुपये प्रति प्लेट के दाम पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 25 हजार 951 लोगों को वैक्सीन की डोज लगेगी। सरकार ने प्रदेश में 266 टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। इन सभी का स्लॉट 12 जून को बुक किया गया है। अब सभी सेशन एक दिन पहले बुक किए जाएंगे। सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए राज्य सरकार की ओर से खरीदी गई वैक्सीन की खेप हिमाचल पहुंच गई है।