Gold rose on Monday as the dollar weakened and economic concerns persisted, while an import ban on the metal from Russia by four of the G7 countries also supported prices to some extent.
ख़बर सुनें
आज सोने की कीमतों में तीन दिन की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की गई, वहीं वैश्विक बाजारों में दरें सपाट थीं। एमसीएक्स पर, सोना वायदा 0.3 फीसदी बढ़कर 47,389 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि चांदी 0.7 फीसदी बढ़कर 70,621 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले तीन सत्रों में, सोने की वायदा कीमत में 800 रुपये की गिरावट आई थी।
वैश्विक बाजारों में इतनी रही कीमत
कमजोर अमेरिकी डॉलर ने कीमती धातु का समर्थन �
ख़बर सुनें
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना नौ रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले सोमवार को सोना 46,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 95 रुपये के लाभ के साथ 69,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 69,435 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,821 अमेरिकी
ख़बर सुनें
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के उबरने के साथ भारत में 2021 के दौरान उपभोक्ता भावनाओं में सुधार हो रहा है और सोने की मांग सकारात्मक दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में धनतेरस के शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि आभूषणों की मांग औसत से कम थी, लेकिन इसमें पिछले साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून 2020) के निचले स्तर के
ख़बर सुनें
आज वैश्विक बाजारों के अनुरूप और डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी में सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 286 रुपये की बढ़त आई और यह 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पीली धातु पिछले कारोबारी दिन 48,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
390 रुपये महंगी हुई चांदी
चांदी की बात करें, तो पिछ�