Coronavirus in Bihar girl death from corona in Patna, 19 patients killed in last 24 hours | पटना. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ कोविड से मरने वाले मरीजों की रफ्तार में भी लगाम लगना शुरू हो गया है. हलांकि गुरुवार को पटना के सरकारी अस्पतालों में सात दिन की बच्ची समेत 19 लोगों की मौत हो गयी है. पटना एम्स में गुरुवार को सात दिन की बच्ची समेत सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी.