राकेश बनवाल
अंबाला सिटी। दरवाजे पर हल्की सी आहट सुनते ही आवाज आती है बेटा आ गए तुम। कब से इंतजार कर रही थी तुम्हारा। चार भाइयों की इकलौती छोटी बहन 69 साल की कुसुम मित्तल जब भी दरवाजे पर किसी की आहट सुनती हैं तो वह कुछ इसी अंदाज में बात करती हैं यह सोचकर कि शायद आज उनका कोई अपना उन्हें लेना आया है।
पति मोहिंद्र मित्तल अंबाला के नामी बिल्डर थे। उनका वर्ष 2017 में निधन हो गया था, जिसके चलते इ�