Himachal Paragliding and River Rafting हिमाचल प्रदेश में दो माह के बाद पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का रोमांच शुरू होगा। 15 सितंबर तक लगा प्रतिबंध आज समाप्त होगा। हिमाचल प्रदेश में कल यानी शुक्रवार से रोमांच का खेल शुरू हो जाएगा।
Himachal Pradesh Niharika Sharma हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के करसोग में रह रही निहारिका ने मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना की मदद से अपना कारोबार शुरू किया है। निहारिका आयुर्वेदिक उत्पाद तैयार कर सालाना सात लाख रुपये ज्यादा कमाई कर रही हैं। उन्होंने आठ युवाओं को भी रोजगार दिया है।