3 मार्च को विदेशी मेहमान पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. यहां उनके मनोरंजन के लिए कई व्यवस्था की गयी है. विशेष बोट्स मंगवाये गये हैं, जिसमें वे पतरातू लेक के सौंदर्य को निहारेंगे. | झारखंड में हुए भव्य स्वागत से जी20 के विदेशी मेहमान अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें यहां आमंत्रित किया. हमें झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर मिला. जी20 क