comparemela.com

3 मार्च को विदेशी मेहमान पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. यहां उनके मनोरंजन के लिए कई व्यवस्था की गयी है. विशेष बोट्स मंगवाये गये हैं, जिसमें वे पतरातू लेक के सौंदर्य को निहारेंगे. | झारखंड में हुए भव्य स्वागत से जी20 के विदेशी मेहमान अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें यहां आमंत्रित किया. हमें झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने का अवसर मिला. जी20 के डेलिगेट्स ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. अपनी यात्रा के बाद वह दुनिया को बतायेंगे कि भारत का झारखंड राज्य कितना खूबसूरत है. मेहमानों ने यह भी कहा कि दुनिया भर के लोगों को झारखंड की खूबसूरती के बारे में जानना चाहिए. रांची में 2 मार्च को होटल रेडिसन ब्लू आयोजित कार्यक्रम के बाद 3 मार्च को विदेशी मेहमान रामगढ़ जिला स्थित पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे. यहां उनके मनोरंजन के लिए कई व्यवस्था की गयी है. विशेष बोट्स मंगवाये गये हैं, जिसमें वे पतरातू लेक के सौंदर्य को निहारेंगे. बता दें कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसलिए देश के अलग-अलग शहरों में जी20की बैठकें हो रही हैं. विशेष बस से मेहमानों को शुक्रवार (3 मार्च) को रांची से पतरातू ले जाया गया. पतरातू में झारखंडी संस्कृति में उनका भव्य स्वागत किया.

Related Keywords

Ranchi ,Jharkhand ,India ,Patratu , ,Hotel Radisson Blu ,Patratu Lake Resort ,Jharkhand News ,Jharkhand News Hindi ,Harkhand News Hindi Today ,Ranchi News ,Atratu News ,20 Meeting In Jharkhand ,20 In Jharkhand ,B20 Latest News ,

© 2025 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.