पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय देहरादून ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण में निजी भूमि पर मनमर्जी के बदलाव की जांच से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मंत्रालय वन भूमि में हुए बदलाव में एनएचएआई द्वारा बिना अनुमति से बदले गए रूट व अनियमितताओं की ही जांच करेगा।