delhi oxygen audit aiims director randeep guleria randeep guleria on delhi oxygen delhi oxygen audit supreme court delhi oxygen news aiims director delhi news डॉ गुलेरिया ने कहा, अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है. हम ऐसा नहीं कह सकते कि ऑक्सीजन की मांग को 4 गुना बढ़ा चढ़ाकर बताया गया. यह कहना गलत होगा. | क्या दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी थी ? अगर थी तो कितनी थी और क्या दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की जो डिमांड की वो ज्यादा थी. सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इस मामले की जांच कर रही है. एम्स के चीफ और ऑक्सीजन ऑ
रिपोर्ट को तैयार करने वाली टीम में एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, दिल्ली सरकार के प्रिंसिपल होम सेक्रेटरी भूपिंदर भल्ला, मैक्स हेल्थ केयर के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप बुद्धिराज, केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय के डायरेक्टर सुबोध यादव शामिल थे।
interim report of oxygen audit delhi principal secretary home recorded his objection
ऑक्सिजन के मसले पर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने - सामने, रिपोर्ट पर दिल्ली सरकार को क्यों है आपत्ति
Pankaj Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 26 Jun 2021, 09:36:00 AM
Subscribe
दिल्ली प्रधान गृह सचिव भूपिंदर एस भल्ला ने अंतरिम रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने अपनी टिप्पणियों में कहा है सुप्रीम कोर्ट ने सबकमेटी का गठन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सिजन सप्लाई के अवरोध की पह�