DDA की हाउंसिंग स्कीम को लेकर लोगों के बीच जितना उत्साह पहले दिखाया जाता था, पिछले कुछ सालों में वह काफी कम हुआ है। इस साल लॉन्च हुई डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम से काफी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अलॉट होने के बाद करीब आधे फ्लैट सरेंडर किए जा चुके हैं जिनके लिए अब डीडीए को उम्मीद है कि वेटिंग लिस्ट वाले लोग शायद फ्लैट ले लें।