पटना में एक मनचले ने गलत काम का विरोध करने पर नाबालिग लड़की पर चाकू से कई हमले किये. हमला के बाद हमलावर फरार है. | पटना में एक मनचले ने लड़की को चाकूओं से गोद दिया. मामला वैशाली के गोरौल थाना क्षेत्र के चेहरा कलां प्रखंड का है जहां करहटीया गांव में एक लड़की को उसके पड़ोसी ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया है. मनचले की बुरी नीयत का विरोध करना लड़की को महंगा पड़ गया. मनचला हमला के बाद से फरार
Bihar Crime News: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) से पहले सूबे में अपराध तेज हो गये हैं. बिहटा में अपराधियों ने मुखिया पति को गोलियों से भून दिया. वहीं एक और घटना में चाकू से गोदकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. | पटना के बिहटा से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है. शनिवार सुबह अलग-अलग घटना में दो लोगो को मौत के घाट उतार दिया है. अपराधियों ने एक को गोली मार कर तो दूसरे क�