Bihar Panchayat Election Live: बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 34 जिलों के 48 प्रखंडों में जारी है. | 44 पंचायतों के 652 मतदान केंद्र पर हुआ मतदान
bihar panchayat, bihar panchayat chunav 2021, bihar panchayat election, bihar panchayat election second phase chunav, mukhiya chunav 2021, sarpanch chunav 2021, panchayat samiti sadasya chunav 2021, ward member chunav 2021, | पटना. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है. यह मामला बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड की खैरा गांव की है. बुधवार को अपने परिवार के साथ वोटिंग करने के लिए जा रहे मुखिया प्रत्याशी और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई.
Bihar Panchayat Chunav 2021: मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड रामपुर विश्वनाथ गांव में के प्रत्याशी राजन कुमार पोलिंग स्टेशन का मुआयना कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की है. | बिहार के मुजफ्फरपुर में के सरैया प्रखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रखंड के रामपुर विश्वनाथ में पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार राजन कुमार पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है. वहीं घट�
Bihar Panchayat Election: Patna will be divided into Sector, Zone and Super Zone, there will be strong security arrangements | पटना. पंचायत चुनाव में जिले को सेक्टर, जोन एवं सुपर जोन में विभाजित कर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. पंचायत चुनाव में अपराधी छवि के लोग किसी तरह की बाधा नहीं डालें, इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.