Vaccination in Bihar: A week later, from today onwards vaccination for 18-44 age group started in Patna | पटना . जिले में गुरुवार से 18-44 आयु वर्ग को एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन लगने लगेगी. इनका वैक्सीनेशन पिछले करीब एक सप्ताह से बंद था. इसका कारण वैक्सीन की कमी थी लेकिन बुधवार को वैक्सीन की नयी खेप आने के बाद से इसे फिर से चालू किया जा रहा है.