एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भले ही इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन किसी और वजह से चर्चा में बनी रहती है। अनुष्का पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में है। हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया और विराट कोहली को बधाई दी है।
एक्टर शाहरुख खान के बच्चे सुहाना खान और बड़े बेटे आर्यन खान ने अभी बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन दोनों सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। सुहाना अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। वहीं आर्यन सोशल मीडिया पर कम ही नजर आते हैं। हाल ही में आर्यन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस नेहा धूपिया बहुत जल्द दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है। एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही है। बीते दिन एक्ट्रेस पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ लंच पर गई। जहां नेहा को परिवार के साथ कैफे के बाहर स्पॉट किया गया, जिसकीतस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
साउथ एक्ट्रेस और डांसर त्रिशाकर मधु पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों एक्ट्रेस का MMS लीक हो गया था, जिसके बाद त्रिशाकर ने भड़ा सभी निकाली थी, जिसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने माफी मांगी है और एक्टर पवन सिंह से मदद की गुहार भी लगाई है।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट के एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ''शेरशाह'' 12 अगस्त को रिलीज हुई है। आलिया ने सिद्धार्थ की ये फिल्म देखी है। एक्ट्रेस को सिद्धार्थ की फिल्म बहुत पसंद आई है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर सिद्धार्थ की तारीफ की है।