ख़बर सुनें
उन्नाव जिले में हड़हा बाजार के पास स्थित तालाब में रविवार को लोगों ने पांच बतख मरी देखीं जबकि कई बीमार हालत में नजर आईं। बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची और मृत बतखों का पोस्टमार्टम कराकर जमीन में दफना दिया।
वहीं तालाब के आसपास मौजूद 10 बतख बीमार मिलने पर उनका सैंपल बरेली भेजा गया। टीम ने बीमार बतखों को बस्ती से बा�