irctc news today, indian railways news, bihar train news, bihar news, bihar latest news, bihar updates, train news bihar | पूर्वी सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल में बेटगाडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.बेटगाडा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य से चार स्पेशल ट्रेनें रद्द की गयी है. वहीं 24 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
Bihar train news, irctc news, indian railways news, indian railways latest news, india news , train news bihar, bihar updates | बिहार में फिर एक बार कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक को लेकर पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. रेलवे के द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर लेकर सोनपुर, समस्तीपुर समेत अन्य मंडलों को सूचना दे दी गयी है. मुख्�
irctc news today india railways decided to train cancel news today due to yaas cyclone and coronavirus in bihar train news today skt | चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए रेलवे ने भुवनेश्वर, पुरी, यशवंतपुर आदि स्टेशनों से चलने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है. इनमें पटना, मुजफ्फरपुर तथा जयनगर से खुलने या पहुंचने वाली 3 जोड़ी व नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल को जाने-आने वाली सात जोड़ी ट्रेनें हैं.