bihar panchayat, bihar panchayat chunav 2021, bihar panchayat election, bihar panchayat election second phase chunav, mukhiya chunav 2021, sarpanch chunav 2021, panchayat samiti sadasya chunav 2021, ward member chunav 2021, | पटना. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने जा रहे मुखिया प्रत्याशी और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है. यह मामला बिहार के गया जिले के टिकारी प्रखंड की खैरा गांव की है. बुधवार को अपने परिवार के साथ वोटिंग करने के लिए जा रहे मुखिया प्रत्याशी और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई.