भागलपुर के नवगछिया में लकड़ी के दो गोदामों में भीषण आग लगी है. करीब 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. | भागलपुर: नवगछिया वैशाली चौक के पास लकड़ी के दो बड़े गोदाम में बुधवार को अहले सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे हड़कंप मच गया. आग लगने से 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.
भागलपुर न्यूज़: Bhagalpur College Dress Code: एसएम कॉलेज प्रशासन का यह तुगलकी फरमान दरअसल 12वीं कि छात्राओं के लिए नए ड्रेस कोड से जुड़ा हुआ है। कॉलेज सूत्रों के मुताबिक एसएम कालेज में बारहवीं के तीनों संकाय यानी कि विज्ञान, वाणिज्य और कला में तकरीबन 15 सौ छात्राएं फिलहाल नामांकित हैं।
भागलपुर न्यूज़: Bihar News: नाव पलटने के बाद रामू मंडल के परिवार में शामिल करीब 12 लोगों को वहां से गुजर रहे नाविकों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन रामू मंडल के 6 और 4 साल के दो बेटे और 8 वर्षीय भांजा लापता हो गए हैं।
भागलपुर न्यूज़: Train News : सुल्तानगंज से रतनपुर के बीच ट्रैक के दोनों ओर पानी भर जाने के कारण काउशन जारी कर ट्रेनों की रफ्तार को कुछ कम कर दी गई थी। कई स्थानों पर तो ट्रेनों कि रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास थी।