Jul 11, 2021, 06:45 PM IST
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) अब एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. इस पारिवारिक शो में अब बाजी पूरी तरह से पलटती नजर आ रही है. शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं. वनराज शाह (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की नौकरी जा चुकी है. वहीं अनुपमा (Rupali Gangoli) की डांस एकेडमी खुल गई है. लेकिन अब इस सब के बीच बापूजी एक बड़ी �