इससे पहले विधायक जुबेर खान के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा राज्यमंत्री ने बताया कि कृषि कनेक्शन नीति-2017 (संशोधित 31 जनवरी 2022 तक) में वर्णित प्रावधानानुसार मांग पत्र जमा कराते समय कृषि कनेक्शन आवेदक के पास यह विकल्प होता है कि उसके कनेक्शन के लिये स्थापित होने वाले विद्युत तंत्र की स्थापना अनुमोदित संविदाकार से वह स्वयं के स्तर पर करवाना चाहता है अथवा विद्युत निगम द्वारा करवान