बाकी एशिया न्यूज़: सोवियत संघ को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान के अंदर मुजाहिदीन संगठन को अमेरिका ने खूब समर्थन दिया था। इसी मुजाहिदीन का कमांडर बना पश्तून आदिवासी समुदाय का सदस्य- मुल्ला मोहम्मद उमर। उमर ने आगे चलकर तालिबान की स्थापना की।