बाकी एशिया न्यूज़: काबुल में आईएसआईएस के आतंकी हमले में अपने 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिकी ने आतंकी संगठन के ठिकानों पर बमबारी करनी शुरू कर दी है। शनिवार को अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आईएसआईएस के ठिकानों पर अमेरिका ने बम बरसाए।
बाकी एशिया न्यूज़: तालिबान और पाकिस्तान के सामने लोगों की मांग पूरी करने की भी चुनौती होगी, जो पिछले 20 साल से अलग परिस्थितियों में रह रहे थे। क्या पाकिस्तान इसके लिए पैसा देगा? क्या इस लिहाज से वह नाटो से भी बड़ा हो सकता है? इस मामले में पाकिस्तान को अपनी गलती का जल्द ही अहसास हो जाएगा
बाकी एशिया न्यूज़: Kabul Airport Suicide Bomber: काबुल एयरपोर्ट पर भीषण आत्मघाती हमला करने वाले ISIS K आतंकी की पहचान हो गई है। इसका नाम अब्दुल रहमान अल लोगारी था और उसने मात्र 5 मीटर की दूरी से अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया था।
बाकी एशिया न्यूज़: Afghnaistan : तालिबान ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जिन्होंने विदेशी सैनिकों की मदद की थी। सामने न आने पर इनके परिवार को नुकसान पहुंचान की धमकी भी दी जा चुकी है। अब अमेरिका ने खुद ऐसे लोगों की लिस्ट तालिबान को सौंप दी है।
बाकी एशिया न्यूज़: ISIS-K : इस्लामिक स्टेट की मध्य एशियाई शाखा ISIS-K का जब गठन हुआ तो इसमें कई सौ पाकिस्तानी लड़ाके शामिल थे। धीरे-धीरे इसमें वे चरमपंथी लोग भी शामिल हो गए जो तालिबान से असंतुष्ट थे या खिलाफ थे।