जमशेदपुर प्लांट के साथ ट्यूब डिवीजन के 12,558 कर्मचारियों को 158.31 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. 111.97 करोड़ रुपये कलिंगानगर प्लांट, मार्केटिंग एंड सेल्स, नोवामुंडी, जामाडोबा, झरिया और बोकारो माइंस के 10,442 कर्मचारियों के अकाउंट में जायेंगे. | Tata Steel News, जमशेदपुर न्यूज : टाटा स्टील में बोनस समझौता के तहत 270.28 करोड़ रुपये 23 हजार कर्मचारियों के बीच बांटे जायेंगे. टाटा स्टील के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा राशि बोनस के तौर दी गयी है. साथ ही अगस्त में भी पहली बार बोनस हुआ है. आपको बता दें कि कर्मचारियों को न्यूनतम 34,290 रुपये और अधिकतम 3,59,029 रुपये मिलेंगे. बोनस की राशि कर्मचारियों के खाते में सोमवार तक चली जायेगी.