pune news: maharashtra trupti desai became messiah for poor girls, helping marriages
Pune News: गरीब लड़कियों के लिए मसीहा बनीं महाराष्ट्र की तृप्ति देसाई, मदद के लिए बढ़ाया हाथ
Edited by
Subscribe
Pune Latest News: कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 16 महीनों से लगाए गए लॉकडाउन से निम्न आय वर्ग वाले लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इनके परिवार के लड़कियों की पैसे की कमी के चलते शादी नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब इन्हीं लड़कियों की तरफ तृप्ति देसाई ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
Hathras rape case: मंदिर बनाकर क्या करेंगे योगी जी जब आपके आंगन में पल रही सीता ही सुरक्षित नहीं हैं-तृप्ति देसाई
Subscribe
हाइलाइट्स:
महाराष्ट्र में जेंडर एक्टिविस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुकीं हैं तृप्ति देसाई
तृप्ति देसाई अब गरीब लड़कियों की सहायता के लिए आगे आई, करवा रहीं शादियां
मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को जाने से रोकने के खिलाफ भी आवाज उठा चुकी हैं तृप्ति
पुणे
महाराष्ट्र में जेंडर एक्टिविस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुकीं तृप्ति देसाई अब गरीब लड़कियों की सहायता के लिए आगे आई हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को जाने से रोकने के खिलाफ भी तृप्ति अपनी आवाज उठा चुकी हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 16 महीनों से लगाए गए लॉकडाउन से निम्न आय वर्ग वाले लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इनके परिवार के लड़कियों की पैसे की कमी के चलते शादी नहीं हो पा रही है। अब इन्हीं लड़कियों की तरफ तृप्ति ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
पुणे के भूमाता फाउंडेशन की अध्यक्ष 36 साल की तृप्ति ने कहा कि महामारी के समय में जब मेरी टीम पूरे महाराष्ट्र में गरीब परिवारों की मदद करने के लिए काम कर रही थी, तभी हमें पता चला कि कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें अपनी लड़कियों की शादी कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गढ़चिरौली का एक मामला विशेष रूप से परेशान करने वाला था। एक 26 साल की लड़की की शादी नहीं हो पा रही थी। उसकी एक आंख में मामूली सी खराबी थी।
ऐसे मिली मदद
तृप्ति ने कहा कि आदिवासी तबके का यह परिवार खेत में मजदूरी कर अपना पेट पालता है। इन्हें मुश्किल से रोजाना के 80 रुपये मिलते हैं और सिर पर 10,000 रुपये का कर्जा भी है। इस नक्सली प्रभावित इलाके में इन्हें किसी से भी कोई मदद नहीं मिली। उनकी समस्याओं का पता लगने के बाद देसाई ने पुणे के एक रिएल्टर व युवराज धमाले कॉर्प के प्रमुख युवराज एस. धमाले और उनकी पत्नी वैष्णवी धमाले से संपर्क किया।
शादी के लिए हर एक को 15,000 रुपये मदद
देसाई कहती हैं कि धमाले परिवार उस गरीब आदिवासी परिवार की मदद करने के लिए भूमाता फाउंडेशन के साथ काम करने के लिए तैयार हो गए। यह कंपनी हमारे क्षेत्रीय कार्यकताअरं के साथ मिलकर उस गरीब परिवार की मदद करेगी। जनवरी के बाद से भूमाता फाउंडेशन और युवराज धमाले कॉर्प ने नांदेड़, परभणी, लातूर, अमरावती, सतारा, कोल्हापुर और गढ़चिरौली से लगभग दस ऐसी लड़कियों को चुना है और इनकी शादी के लिए हर एक को 15,000 रुपये दिए हैं, जिससे शादी से जुड़ी बुनियादी जरुरतें पूरी हो जाए।
17 नवंबर को सबरीमाला यात्रा से पहले तृप्ति देसाई ने केरल के CM, DGP को लिखा पत्र
दस शादियां कराने की तैयारी
धमाले ने इस पर कहा कि हमारा मकसद बस यही है कि महामारी के मानदंडों का पालन करते हुए कुछ आमंत्रितों के साथ विवाह साधारण तरीके से सम्पन्न हो जाए, लेकिन यह यादगार रहे। उन्होंने आगे बताया कि अगले दो से तीन हफ्तों में वे और दस शादियां कराने की तैयारी कर रहे हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें