जूही परमार की त्वचा तैलीय होने के साथ ही संवेदनशील भी है। यानी चेहरे पर ऑइल आने की जिस समस्या से हर ऑइली स्किन वाली लड़की परेशान होती है। जूही भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करती हैं। क्योंकि ये ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हैं इसलिए इनके लिए ऑइली स्किन से डील करना बड़ी चुनौती होने के साथ-साथ बहुत जरूरी भी हो जाता है। आइए, जानते हैं जूही ने किस घरेलू नुस्खे के माध्यम से अपनी इस समस्या को दूर किया। खास बात ये है कि जूही ने अपने घर की रसोई से ही अपने लिए एक ऐसा फेस पैक भी तैयार किया, जो ऐक्ने की छुट्टी करने में बहुत प्रभावी है। क्योंकि ऐक्ने की समस्या भी ऑइली स्किन वाले सभी लोगों को झेलनी पड़ती है। मौसम बदले या डायट में बदलाव हो, ऐक्ने परेशान करने लगते हैं। इनका समय पर समाधान करना जरूरी होता है।