भारत देश इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर का असर थोड़ा कम हो गया है लेकिन अभी केस सामने आ रहे हैं। दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कमी ऑक्सीजन में देखने को मिली। जिन कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिली, उनकी मौत हो गई। इस मुश्किल दौर में स्टार्स ने मदद का हाथ बढ़ाया। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद में लगी हुई है। हाल में जैकलीन ने देश में ऑक्सीजन की कमी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।