आज से शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO की बैठक शुरू हो रही है। PM मोदी आज दोपहर उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर पहुंचने वाले हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। एशिया के चार ताकतवर देशों के प्रमुखों के एक मंच पर आने की वजह से SCO सुर्खियों में है। | SCO Countries VS NATO; What is the main purpose for Shanghai Cooperation Agreement? इस भास्कर एक्सप्लेनर में हम जानेंगे कि आखिर क्या है SCO? इसे क्यों NATO का जवाब माना जाता है? भारत के लिए इस बार की बैठक क्यों है अहम?