IND vs SL Free live Streaming
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोचक होने वाला है। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मैच का इंतजार कर रहे हैं। राहुल द्रविड को टीम इंउिया का कोच बनाया गया है। हम आपको बताएंगे कि श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच आप अपने स्मार्टफोन पर कैसे फ्री में देख सकते हैं। इस मैच को अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो सोनी स्पोर्ट्स के चैनल Sony Sports Ten या Sony Sports Network पर देख सकते हैं।
Jio यूजर्स ऐसे देखें फ्री में
अगर आप jio यूजर हैं तो भारत—श्रीलंका का यह वनडे मैच फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Jio tv ऐप डाउनलोड करनी होगी। यह ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और इसमें Sony Ten 3 चैनल को सेलेक्ट करें। इसके बाद उसे अपने जियो नंबर के साथ लॉगइन करें। सर्च बार में Sony ten लिख कर सर्च पर क्लिक करें। आपके सामने Sony Ten Sports के सभी चैनल्स आ जाएंगे।इसके बाद इसमें आप अपनी भाषा चुनें और उसे सेलेक्ट कर फ्री में मैच देख सकते हैं।