हेयर सीरम एक खास तरह का हेयर टॉनिक होता है। यह आपके बालों पर एक नहीं बल्कि कई तरह से काम करता है। बालों की शाइन बढ़ाना और इन्हें स्मूद लुक देना, हेयर सीरम लगाने की मुख्य वजह होता है।हेयर सीरम ज्यादातर महिलाएं यही सोचकर लगाती हैं कि इसे लगाने से लगाने से बाल अधिक शाइनी और हेल्दी दिखेंगे। लेकिन इन दोनों ही कामों के साथ Hair Serum आपके बालों को कई और फायदे पहुंचाता है। बस आपको बता होना चाहिए कि इसका उपयोग करने की सही विधि क्या है। How To Use Hair Serum?