Kingfisher House sold: विजय माल्या (Vijay Mallya) की बैंकरंप्ट हो चुकी कंपनी किंगफिशर का हेडक्वार्टर (Kingfisher Headquarter) रहा किंगफिशर हाउस लाख कोशिशों के बाद आखिरकार बिक ही गया। इसे हैदराबाद के एक प्राइवेट डेवलपर सैटर्न रिएल्टर्स (Saturn Realtors) ने 52 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इससे पहले भी विजय माल्या के कर्जदारों ने किंगफिशर हाउस को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन रिजर्व प्राइस अधिक रखे जाने की वजह से डील नहीं हो पा रही थी
आखिरकार भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर हाउस बिक गया। इसे हैदराबाद के प्राइवेट डेवलपर्स सैटर्न रियल्टर्स ने 52 करोड़ रुपए में खरीदा। किंगफिशर हाउस को डेट रिकवरी ट्रिब्युनल (DRT) ने बेचा। बिक्री भाव अपने रिजर्व प्राइस 135 करोड़ रुपए का लगभग एक तिहाई है। इससे पहले शेयर्स की नीलामी से कर्जदाता 7,250 करोड़ रुपए की वसूली कर चुके हैं। | Vijay Mallya Property Auction | Fugitive Businessman Vijay Mallya Mumbai s Kingfisher House Sold for Rs 52 crore
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली: कई कोशिशों के बाद किंगफिशर हाउस बिक ही गया। कभी ये विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर का हेडक्वार्टर था। इसकी बोली 52 करोड़ में लगी है, जिसे एक प्राइवेट डेवलपर ने खरीदा है। इससे पहले आठ बार बेचने की कोशिश की गई थी, जो नाकाम रही थी। विजय माल्या की बैंकरंप्ट हो चुकी कंपनी किंगफिशर का हेडक्वार्टर रहा, जो अब बिक गया है। इसे हैदराबाद के एक प्राइवेट डेवलपर सैटर्न रिएल्टर