संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान और उसके आका चीन को इस अंदाज में फटकार लगाई है, जिसे दोनों शायद ही कभी भूल पाएं. इस दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर ने दोनों का नाम लिए बिना कहा कि जिनके हाथ निर्दोष लोगों के खून से रंगे हैं उन्हें राजकीय आतिथ्य दिया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भारत ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे को वैश्विक शांति के लिए खतरनाक बताया है। इसके साथ ही दुनिया को आतंकवाद से निपटने का 8 सूत्रीय मंत्र भी दिया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साथ ही पाकिस्तान स्थित आतंकियों द्वारा किए गए 2008 के मुंबई आतंकी हमले, पठानकोट में वायु सेना अड्डे और पुलवामा हमले की याद दिलाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कभी भी आंतकवादियों को पनाह नहीं देनी चाहिए।