बुखार होने की कोई न कोई वजह होती है। बिना वजह बुखार नहीं हो सकता। वजह जितनी बड़ी होगी यानी बीमारी जितनी बड़ी होगी, बुखार की जिद भी वैसी ही होगी। मान लें किसी को सामान्य-सा फ्लू है। फ्लू या इन्फ्लूएंजा वायरस का असर आमतौर पर 3 दिनों तक होता है। इसके बाद वह खत्म होने लगता है।
कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों को कोरोना हुआ। उनकी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन यह भी सच है कि लगभग सभी मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी उनकी स्थिति गंभीर नहीं हुई।
गम से ऐसे निकलें बाहर
Authored by
Subscribe
Corona After Effects: कोरोना की वजह से न जाने कितने लोगों ने अपनों को खो दिया। इनकी कमी दिल में खलती रहेगी। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि वे लोग हमारे कितने करीब थे। दूर के रिश्तेदार का गम शायद कम हो सकता है पर अगर वह कोई करीबी हो तो दिल बहुत दुखता है।
किसी के जाने के गम को कोई दूर नहीं कर सकता, लेकिन ज़िंदगी चलने का ही नाम है। इस कोरोना की वजह से कितने ही घरों का सु�