एलुरु: पश्चिम गोदावरी जिले में एलुरु नगर निगम चुनाव के नतीजों की गिनती शुरू होने वाली है. अधिकारियों ने एलुरु के उपनगरीय इलाके सीआर रेड्डी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना के लिए कड़े बंदोबस्त किए हैं। 47 डिवीजनों के लिए 48 टेबल पर एक ही राउंड में नतीजे सामने आएंगे। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना दोपहर 12 बजे तक पूरी हो जाएगी।
चार मतगणना हॉल के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षक निय�