एक बेटी की पिता के साथ खास बाॅन्डिंग होती है। हर पिता अपनी बेटी को एक राजकुमार की तरह पालता है। वहीं हर बेटी को अपने पिता पर गर्व होता है। पॉपुलर टीवी सीरियल ''अनुपमा'' फेम रुपाली गांगुली को भी अपने पिता अनिल गांगुली पर बहुत नाज है। रुपाली गांगुली के पिता भी फिल्मों से जुड़े रहे हैं और उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्म डायरेक्ट की है।