देश में नई कारों से ज्यादा सेकेंड हैंड कारों की डिमांड में तेजी आई है। रिसर्च फर्म फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के मुताबिक, 2021 में 38 लाख यूज्ड और 26 लाख नई कारें बिकी हैं। फर्म का अनुमान है कि FY25 तक सेकेंड हैंड कारों की बिक्री का आंकड़ा 82 लाख तक पहुंच जाएगा। कारों की डिमांड बढ़ने की एक बड़ी वजह कोविड-19 महामारी भी है। लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचने के लिए कार खरीद रहे हैं। | What Things Need To Check When Buying Used Cars? and What To Do Before