राम और रामायण को लेकर बिहार एनडीए में घमासान मच गया है. जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर भाजपा ने हमला बोला है. | राम के नाम पर एकबार फिर राजनीति गरमा गयी है. बिहार में एनडीए के दल आपस में ही आमने-सामने हो गये हैं. हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के राम उपर दिये विवादित बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है और नसीहत दी है.
तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद के समानांतर एक नये संगठन को तैयार किया है. छात्र जनशक्ति परिषद के जरिये तेज प्रताप यादव अब यूपी चुनाव में भी सक्रिय रहेंगे. | राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राजद के समानांतर एक नये संगठन का गठन किया है. इस संगठन का नाम उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद दिया है. छात्रों के लिए इस संगठन की सक्रियता बिहार के बाहर अन्य �