Uttarakhand new Chief Minister Pushkar Singh Dhami row over

Uttarakhand new Chief Minister Pushkar Singh Dhami row over map of akhand bharat | उत्तराखंड के नए CM के 6 साल पुराने ट्वीट पर उठे सवाल, देश के नक्शे में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके नहीं थे


Uttarakhand New Chief Minister Pushkar Singh Dhami Row Over Map Of Akhand Bharat
गलत नक्शे पर फंसे धामी:उत्तराखंड के नए CM के 6 साल पुराने ट्वीट पर उठे सवाल, देश के नक्शे में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके नहीं थे
नई दिल्ली12 घंटे पहले
कॉपी लिंक
पुष्कर सिंह धामी ने शाम 5 बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ले ली है, लेकिन इससे पहले वे विवादों में आ गए। मामला उनके 6 साल पुराने एक ट्वीट से जुड़ा है। धामी ने 2015 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अखंड भारत का नक्शा शेयर किया था, लेकिन इस नक्शे में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके नहीं थे। धामी की शपथ से पहले यह नक्शा ट्विटर यूजर्स ने ढूंढ निकाला था।
धामी ने 14 अगस्त 2015 को भारत का यह नक्शा शेयर किया था।
उत्तराखंड को मिला सबसे कम उम्र का मुख्यमंत्री
पिथौरागढ़ में जन्मे 45 साल के पुष्कर सिंह धामी राज्य के सबसे कम उम्र के CM बने। दो बार के विधायक धामी कभी उत्तराखंड सरकार में मंत्री नहीं रहे, लेकिन अब सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ के टुण्डी गांव में हुआ था। उनके पिता सैनिक थे। तीन बहनों के बाद घर का अकेला बेटा होने की वजह से परिवार की जिम्मेदारियां उन पर हमेशा बनी रहीं।
गलत नक्शा दिखाने पर ट्विटर के खिलाफ हुआ केस
भारत के नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को नहीं दिखाने पर कई लोगों को दिक्कतें हो चुकी हैं। हाल ही में इसी तरह के मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर दिखाए गए नक्शे में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया था।
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली, लेकिन इस मामले में ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में केस दर्ज किया गया है। बजरंग दल के एक नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।
इससे पहले फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर देश का गलत नक्शा दिखाने पर सरकार ने WHO से जवाब मांगा था। जनवरी में BBC ने ऐसी ही घटना पर माफी मांगी थी और अपनी गलती भी सुधारी थी।
खबरें और भी हैं...

Related Keywords

Ladakh , Jammu And Kashmir , India , Bulandshahr , Uttar Pradesh , Pithoragarh , Uttaranchal , Uttarakhand , Pakistan , Bajrang Dal , Dhamia August , A Manish Maheshwari , Ig Singh Dhami , World Health Organization , Gold Tweet , Dhami State , Manish Maheshwari , லடாக் , ஜம்மு மற்றும் காஷ்மீர் , இந்தியா , புலந்துஷாஹ்ர் , உத்தர் பிரதேஷ் , பித்தோராகர் , உத்தாரன்சல் , உத்தராகண்ட் , பாக்கிஸ்தான் , பஜ்ரங் பருப்பு , உலகம் ஆரோக்கியம் ஆர்கநைஸேஶந் , பழையது ட்வீட் , மனிஷ் மகேஸ்வரி ,

© 2025 Vimarsana