UP Election 2022: सीएम योगी ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान बताया कि यूपी में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन क्यों किया गया. | UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में मिशन शक्ति-चरण 3 के तहत 'निर्भया - एक पहल' कार्यक्रम के अंतर्गत 75 हजार महिलाओं का कौशल क्षमता विकास एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 75 हजार महिलाएं राज्य के बैंकों से जुड़ेंगी, सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त करेंगी और 3 महीने के लिए प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत राज्य सब्सिडी का लाभ प्राप्त करेंगी.