sikorsky mh-60r helicopter: indian navy Sikorsky MH-60R mult

sikorsky mh-60r helicopter: indian navy Sikorsky MH-60R multi-role helicopters latest news today : इंडियन नेवी को मिला MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर, जानें क्या है खासियत


united states navy has handed over the first two sikorsky mh-60r multi-role helicopters to the indian navy
इंडियन नेवी को मिला नया अमेरिकी 'योद्धा', 267 km/h है स्पीड, 10 हजार किलो से अधिक वजन ले जाने में है सक्षम
Edited by
Subscribe
रूस के बाद भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी भी लगातार मजबूत हो रही है। इस क्रम में अमेरिकी नौसेना ने पहले दो एमएच-60 आर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स भारतीय नौसेना को सौंपे। सैन डिएगो के नेवी एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड में शुक्रवार को अमेरिकी नौसेना से इंडियन नेवी को औपचारिक तौर पर हेलीकॉप्टर सौंपे।
 
इंडियन नेवी को मिला नया अमेरिकी 'योद्धा', 267 km/h है स्पीड, 10 हजार किलो से अधिक वजन ले जाने में है सक्षम
नई दिल्ली
इंडियन नेवी को दो मल्टी रोल हेलीकॉप्टर्स एमएच-60 आर गए हैं। इंडियन नेवी ने अमेरिकी सरकार से विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन की तरफ से निर्मित ये 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है। भारत सरकार ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक यात्रा से हफ्तों पहले फरवरी 2020 में हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी थी। इन हेलीकॉप्टर्स की अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है।
267 किमी/घंटा है स्पीड, 10,659 किलोग्राम ले सकता है वजन
MH-60R हेलीकॉप्टर की अधिकतम स्पीड और क्रूज स्पीड क्रमशः 267 किमी/घंटा और 168 किमी/घंटा है। इसकी रेंज 834 किमी है। ये हेलीकॉप्टर 8.38m/s की ऊपर की तरफ बढ़ सकता है। हेलीकॉप्टर का वजन लगभग 6,895 किलोग्राम है और इसका अधिकतम वजन 10,659 किलोग्राम है। इस हेलीकॉप्टर्स की उपयोगिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, डेनमार्क, सऊदी अरब के पास भी ये हेलीकॉप्टर्स मौजूद हैं।
किसी भी मौसम में कर सकता है काम
एमएच-60आर हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने वाला हेलीकॉप्टर है। इसे विमानन की नयी तकनीकों के साथ कई मिशनों में सहयोग देने के लिए डिजाइन किया गया है। इन एमआरएच के शामिल होने से भारतीय नौसेना की थ्री डायमेंशनल क्षमताएं बढ़ेंगी। हेलीकॉप्टरों को कई विशिष्ट उपकरण तथा हथियारों से भी लैस किया जाएगा।
भारतीय राजदूत बोले- संबंधों की नई उड़ान
अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहा है भारतीय दल
भारतीय चालक दल का पहला बैच अभी अमेरिका में ट्रेनिंग ले रहा है। इन हेलीकॉप्टर्स के नेवी के बेडे़ में शामिल होने से देश की सतह-रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्धक अभियानों की क्षमताएं बढ़ेंगी। भारत इन क्षमताओं का इस्तेमाल क्षेत्रीय खतरों से निपटने और अपने देश की रक्षा को मजबूत करने के तौर पर करेगा।
भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत संधू ने कहा कि सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकॉप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत-अमेरिका की दोस्ती नयी ऊंचाइयां छू रही है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा व्यापार पिछले कुछ वर्षों में 20 अरब डॉलर से अधिक तक बढ़ गया है। रक्षा व्यापार के अलावा भारत और अमेरिका रक्षा मंचों के सह-विकास पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Australia , Saudi Arabia , India , Denmark , South Korea , Kingdom Of Saudi Arabia , , Indian Navy , Delhi Indian Navya Ii Multi , Delhi Indian Navy , Lockheed Martin , Donald Trump , Cruise Speed , Indian Ambassador , Her Country , Ambassador Sandhu , ஆஸ்திரேலியா , சவுதி அரேபியா , இந்தியா , டென்மார்க் , தெற்கு கொரியா , கிஂக்டம் ஆஃப் சவுதி அரேபியா , இந்தியன் கடற்படை , லாக்ஹீட் மார்டின் , டொனால்ட் துருப்பு , கப்பல் வேகம் , இந்தியன் தூதர் , அவள் நாடு , தூதர் சந்து ,

© 2025 Vimarsana