Transparent Face Pack For Men Skin Care: बे‘

Transparent Face Pack For Men Skin Care: बेझिझक होकर लगाएं ये ट्रांसपैरंट फेस पैक, 7 दिन में मिलेगा कमाल का रिजल्ट


एक कटोरी में इन चीजों को निकाल लें
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 विटमिन-ई कैप्सूल
2 बूंद टी-ट्री ऑइल
4 बूंद बादाम का तेल
इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। बस, आपका ट्रांसपैरंट फेस पैक तैयार है। इस पैक को चेहरे परर 20 से 25 मिनट के लिए लगाना है और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
पुरुषों की त्वचा पर है बेहद असरकारी
यह ट्रांसपैरंट फेस पैक पुरुषों की त्वचा के लिए बेहद असरकारी होता है। महिलाओं की तुलना में पुरुषों की स्किन अधिक सख्त होती है। साथ ही दाढ़ी के कारण स्किन पोर्स और हेयर क्यूटिकल्स से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी होती हैं।
इसलिए इनकी त्वचा अधिक रफ हो जाती है। जबकि यह ट्रांसपैरंट फेस पैक लगाने से आपकी स्किन को डीप मॉइश्चराइजेशन मिलता है, जो आपकी त्वचा को जल्दी हील करने में मदद करता है। स्किन सॉफ्ट भी बनती है और एजिंग इफेक्ट्स भी चेहरे पर नजर नहीं आते हैं।
दूर रहेंगी ये समस्याएं
बॉयज के चेहरे पर कुछ खास समस्याएं होती हैं, जो इन्हें डिस्टर्ब करती रहती हैं। जैसे,
अधिक ऑइल आना
चेहरे पर ऐक्ने और पिंपल होना
डार्क सर्कल
चेहरे पर खुजली की समस्या
दाढ़ी के बालों का सख्त होना
इन सभी समस्याओं को दूर करने में यह ट्रांसपैरंट फेस पैक बहुत प्रभावी है। आपको इसका उपयोग सप्ताह में कम से कम 3 बार करना है। एक सप्ताह के अंदर ही आपको काफी फर्क अनुभव होगा।
सिर्फ 2 मिनट का काम
लड़के अपनी स्किन केयर में बहुत समय इंवेस्ट नहीं कर पाते हैं। इसकी कुछ सामाजिक वजहें हैं तो कुछ आदत से जुड़ी हुई। इसलिए हम आपके लिए यहां एक और क्विक टिप लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपनी स्किन को सिर्फ 2 मिनट में फ्रेश बना सकते हैं।
यह विधि है आइस क्यूब मसाज। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप कॉफी पाउडर और ऐलोवेरा जेल मिक्स करके आइस क्यूब बनाकर फ्रिज में रखी रहने दीजिए। जब भी इंस्टेंट फ्रेशनेस की जरूरत हो एक आइस क्यूब निकालकर चेहरे पर सिर्फ 2 से 5 मिनट की मसाज कीजिए और फ्रेशनेस इंजॉय कीजिए।
यूथफुल स्किन के लिए
यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप कुछ बूंद बादाम का तेल, ऐलोवेरा जेल और रोज वॉटर मिलाकर आइस क्यूब तैयार कर सकते हैं। इन्हें चाहें तो हर दिन उपयोग करें या फिर सिर्फ तभी उपयोग करें, जब आपको इंस्टेंट फ्रेशनेस या पार्टी रेडी ग्लो चाहिए।
(फोटो साभार: iStock/Indiatimes)

Related Keywords

, Skin Light , Dark Circle , Her Skin Care , Skin Oily , தோல் ஒளி , இருள் வட்டம் ,

© 2025 Vimarsana