corona vaccine news: Corona Vaccine: जो ल&

corona vaccine news: Corona Vaccine: जो लोग कोरोना से संक्रमित नहीं हुए हैं, यह समय है उनको वैक्सीन लगाने का, एक्सपर्ट्स ने कहा - those who have not been infected with covid 19, its time to give corona vaccine them says experts


those who have not been infected with covid 19, its time to give corona vaccine them says experts
Corona Vaccine: जो लोग कोरोना से संक्रमित नहीं हुए हैं, यह समय है उनको वैक्सीन लगाने का, एक्सपर्ट्स ने कहा
Authored by
Subscribe
Corona Vaccine News: अभी तक की जो स्टडी है, उसमें यह साफ हो गया है कि दोबारा से कोरोना बहुत कम हो रहा है। इसी प्रकार वैक्सीन के बाद इंफेक्शन का खतरा है, लेकिन इसमें गंभीरता नहीं है।
 
कोरोना: कमजोर होगी तीसरी लहर! वैज्ञानिकों की स्टडी से बड़ी राहत
Subscribe
हाइलाइट्स:
हाल ही में पुणे में हुए एक सीरो सर्वे में 80 पर्सेंट पॉजिटिव मिले हैं
डॉक्टर ने कहा कि दिल्ली में 10 से 20% आबादी ऐसी है, जिन्हें संक्रमण नहीं हुआ
ऐसे में जरूरी है कि इन लोगों को सबसे पहले वैक्सीनेशन कराना चाहिए
नई दिल्ली
दिल्ली में कोविड महामारी कंट्रोल में है। लेकिन वायरस अभी टिका हुआ है। इसलिए एक्सपर्ट कहना है कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं कराया वे करा लें। खासकर जो लोग अब तक संक्रमण से बचे हुए हैं, उन्हें कम से कम डोज जरूर लग जाए, तभी दिल्ली के हालात आने वाले दिनों में भी कंट्रोल में रह सकते हैं।
सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर जुगल ने कहा कि जो स्थिति पुणे की है, वहीं दिल्ली की भी लगती है। हाल ही में पुणे में हुए एक सीरो सर्वे में 80 पर्सेंट पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे ही हालात दिल्ली के भी हैं। डॉक्टर ने कहा कि 10 से 20 पर्सेंट आबादी ऐसी है, जिन्हें संक्रमण नहीं हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि इन लोगों को सबसे पहले वैक्सीनेशन कराना चाहिए।
धर्मशिला कैंसर अस्पताल के डॉक्टर अंशुमान कुमार ने कहा कि अभी कोरोना शांत है। हम सभी को वैक्सीनेशन कराना चाहिए। जुलाई का पूरा महीना बाकी है, अगर इस दौरान हम मैक्सिम लोगों को वैक्सीनेट कर दें तो बहुत हद तक इस संक्रमण के विस्तार को कम करने में सफल हो सकते हैं। कुमार ने कहा कि चिंता की बात यह है कि जिस प्रकार डेल्टा और डेल्टा पल्स वेरिएंट में संक्रमण दर देखा गया है, वह परेशान कर सकता है। इसलिए, हमारी कोशिश होनी चाहिए कि संक्रमण से बचे हुए लोगों को सबसे पहले, कम से कम एक डोज जरूर लगा दें।
अब ट्रेन में भी हो रहा है कोरोना वैक्सिनेशन, EXCLUSIVE रिपोर्ट
डॉक्टर जुगल ने कहा कि अभी तक की जो स्टडी है, उसमें यह साफ हो गया है कि दोबारा से कोरोना बहुत कम हो रहा है। इसी प्रकार वैक्सीन के बाद इंफेक्शन का खतरा है, लेकिन इसमें गंभीरता नहीं है। इसके लिए सरकार को और बेहतर कोशिश करनी चाहिए ताकि जो लोग अभी तक संक्रमित नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लग जाए। डॉक्टर अंशुमान ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में छूट के बाद भी स्थिति कंट्रोल में है। इससे कहीं न कहीं यह साफ हो रहा है कि लॉकडाउन का कोई ज्यादा फायदा नहीं है। लॉकडाउन से इतना फायदा है कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ते दवाब को कुछ समय के लिए रोकने में मदद मिल सकती है। इसलिए, हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा बचाव पर ध्यान दें। डॉक्टर जुगल ने कहा कि हर स्टेट की अलग अलग स्थिति है। दिल्ली की बात करें तो यहां पर भी अर्बन एरिया में संक्रमण रेट ज्यादा है। इसलिए, अब यहां कोरोना का खतरा कम है। लोगों को कोविड नियमों का पालन करते रहना चाहिए।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Delhi , India , Pune , Maharashtra , Anshuman Kumar , Corona Vaksineshn , Health Infrastructure , Safdarjung Hospitala Community Medicine , New Delhi , Safdarjung Hospital , Community Medicine , Delta Pulse , Urban Area , டெல்ஹி , இந்தியா , புனே , மகாராஷ்டிரா , அன்ஷுமன் குமார் , ஆரோக்கியம் உள்கட்டமைப்பு , புதியது டெல்ஹி , சப்தர்ஜுங் மருத்துவமனை , சமூக மருந்து , நகர்ப்புற பரப்பளவு ,

© 2025 Vimarsana