stock news : Nifty 50: निफ्ट&

stock news : Nifty 50: निफ्टी के लिए 15700 का लेवल इमीडिएट रजिस्टेंस का काम कर सकता है


these things-that-will-decide-stock-action-on-thursday-01-07-2021
Stock Tips: स्पाइसजेट, Sun Pharma, SBI Life के शेयरों में निवेश से मिलेगा मोटा मुनाफा
निफ्टी (Nifty) इस समय दिशाहीन है और 15700 से 15900 के लेवल में कारोबार कर रहा है। अगर निफ्टी Nifty) 15700 से नीचे जाता है तो यह 15550 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
Jul 1, 2021, 06:21AM IST
नई दिल्ली
घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गैप अप ओपनिंग देखा गया। दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार की सुबह की सारी तेजी खत्म हो गई। वित्तीय शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। हेड लाइन सूचकांक लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। मुख्य सूचकांक (Nifty)अपने मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए नीचे चले गए।
बंबई
शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती बढ़त गंवा कर 67 अंक नीचे बंद हुआ। दिन के कारोबार में करीब 400 अंक ऊपर जाने के बाद 30-कंपनी शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (
BSE Sensex) बिकवाली दबाव में आ गया और अंत में 66.95 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 52,482.71 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 26.95 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 15,721.50 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी का बना डबल टॉप
निफ्टी (Nifty) ने बुधवार को 130 अंक के रेंज में कारोबार किया और डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बना रहा है। इसका मतलब यह है कि निफ्टी (Nifty) में ऊंचे स्तर पर बिकवाली हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी (Nifty) के लिए 15700 का लेवल इमीडिएट रजिस्टेंस का काम कर सकता है। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि निफ्टी (Nifty) इंडेक्स ने 15835 के लेवल पर डबल टॉप बनाया है। इसका मतलब यह है कि निफ्टी (Nifty) में कमजोरी दर्ज की जा सकती है और यह 15650 के लेवल तक आ सकता है। उन्होंने कहा बाजार में अभी पॉजिटिव माहौल बना हुआ है, लेकिन हमारी रणनीति यह है कि निफ्टी (Nifty) 15600 के रेंज में खरीदी जाए।
दिशाहीन है निफ्टी
एक और विश्लेषक ने कहा कि निफ्टी (Nifty) इस समय दिशाहीन है और 15700 से 15900 के लेवल में कारोबार कर रहा है। अगर निफ्टी (Nifty) 15700 से नीचे जाता है तो यह 15550 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है।
किन शेयरों में आ सकती है तेजी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी (MACD) के हिसाब से स्पाइसजेट, पीएनसी इंफ्राटेक, केएनआर कंस्ट्रक्शन, यूफ्लेक्स, ज़ी मीडिया, टाइम टेक्नोप्लास्ट जैसे शेयरों में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही कैमलिन फाइन साइंसेज, सन फार्मा, आदित्य बिरला फैशन, केपीआईटी टेक, जेनसार टेक, दिलीप बिल्डकॉन, सुमित वुड्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मोरारजी टैक्सटाइल्स, डालमिया भारत, पावर मेक प्रोजेक्ट, प्राइम सिक्योरिटीज के शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है।
किन शेयरों में रहेगी कमजोरी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमसीडी के हिसाब से हिमाद्री स्पेशलिटी, हुडको, एक्सिस बैंक, आईएफसीआई, रोल्टा इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी, गुजरात गैस एक्शन कंस्ट्रक्शन, एरीज एग्रो, नीला स्पेसेज, सेटको ऑटो, कोरोमंडल इंटरनेशनल, प्रेस्टीज एस्टेट, कंसाई नेरोलैक पेंट, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, रिलैक्सो फुटवियर आदि के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही मिंडा इंडस्ट्रीज, वर्धमान एक्रेलिक्स, प्रताप स्नैक्स, डेक्कन सीमेंट, मंगलम सीमेंट, सुंदरम फाइनेंस, शीलाफोम और बाफना फार्मा के शेयरों में भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं।

Related Keywords

India , Mangalam , Tamil Nadu , Bombay , Maharashtra , New Delhi , Delhi , Coromandel , India General , Sun Pharma , Aditya Birla , Kansai Nerolac , Bajaj Finserv , Dilip Buildcon , A Srikanth Chauhan , Bafna Pharma , Axis Bank , Companies Nifty , National Stock Exchange Of India , Hcl Technology , Coromandel International , Minda Industries , Camlin Fine Sciences , Spicejet , National Stock Exchange , Kotak Securities , Srikanth Chauhan , Summit Woods , Dalmia India , Himadri Speciality , Action Construction , Setko Auto , Sundaram Finance , More Kiss , இந்தியா , மங்கலம் , தமிழ் நாடு , குண்டு , மகாராஷ்டிரா , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , கோரமண்டல் , சூரியன் பார்மா , கன்சாய் நேரோளக் , பஜாஜ் பின்செருவ் , நீர்த்துப்போக புய்ல்டுகன் , பாஃப்னா பார்மா , அச்சு வங்கி , தேசிய ஸ்டாக் பரிமாற்றம் ஆஃப் இந்தியா , ஹ்க்ல் தொழில்நுட்பம் , கோரமண்டல் சர்வதேச , மனம் தொழில்கள் , கேம்லின் நன்றாக இருக்கிறது அறிவியல் , ஸ்பைஸ்ஜெட் , தேசிய ஸ்டாக் பரிமாற்றம் , கோட்டக் பத்திரங்கள் , ஸ்ரீகாந்த் ச U கான் , உச்சிமாநாடு வூட்ஸ் , ஹீமாதிரி சிறப்பு , நடவடிக்கை கட்டுமானம் , சுந்தரம் நிதி , மேலும் முத்தம் ,

© 2025 Vimarsana