these things-that-will-decide-stock-action-on-thursday-01-07-2021 Stock Tips: स्पाइसजेट, Sun Pharma, SBI Life के शेयरों में निवेश से मिलेगा मोटा मुनाफा निफ्टी (Nifty) इस समय दिशाहीन है और 15700 से 15900 के लेवल में कारोबार कर रहा है। अगर निफ्टी Nifty) 15700 से नीचे जाता है तो यह 15550 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 1, 2021, 06:21AM IST नई दिल्ली घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गैप अप ओपनिंग देखा गया। दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार की सुबह की सारी तेजी खत्म हो गई। वित्तीय शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। हेड लाइन सूचकांक लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। मुख्य सूचकांक (Nifty)अपने मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए नीचे चले गए। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती बढ़त गंवा कर 67 अंक नीचे बंद हुआ। दिन के कारोबार में करीब 400 अंक ऊपर जाने के बाद 30-कंपनी शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex) बिकवाली दबाव में आ गया और अंत में 66.95 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 52,482.71 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 26.95 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 15,721.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का बना डबल टॉप निफ्टी (Nifty) ने बुधवार को 130 अंक के रेंज में कारोबार किया और डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बना रहा है। इसका मतलब यह है कि निफ्टी (Nifty) में ऊंचे स्तर पर बिकवाली हो सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी (Nifty) के लिए 15700 का लेवल इमीडिएट रजिस्टेंस का काम कर सकता है। कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने कहा कि निफ्टी (Nifty) इंडेक्स ने 15835 के लेवल पर डबल टॉप बनाया है। इसका मतलब यह है कि निफ्टी (Nifty) में कमजोरी दर्ज की जा सकती है और यह 15650 के लेवल तक आ सकता है। उन्होंने कहा बाजार में अभी पॉजिटिव माहौल बना हुआ है, लेकिन हमारी रणनीति यह है कि निफ्टी (Nifty) 15600 के रेंज में खरीदी जाए। दिशाहीन है निफ्टी एक और विश्लेषक ने कहा कि निफ्टी (Nifty) इस समय दिशाहीन है और 15700 से 15900 के लेवल में कारोबार कर रहा है। अगर निफ्टी (Nifty) 15700 से नीचे जाता है तो यह 15550 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है। किन शेयरों में आ सकती है तेजी? मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी (MACD) के हिसाब से स्पाइसजेट, पीएनसी इंफ्राटेक, केएनआर कंस्ट्रक्शन, यूफ्लेक्स, ज़ी मीडिया, टाइम टेक्नोप्लास्ट जैसे शेयरों में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। इसके साथ ही कैमलिन फाइन साइंसेज, सन फार्मा, आदित्य बिरला फैशन, केपीआईटी टेक, जेनसार टेक, दिलीप बिल्डकॉन, सुमित वुड्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मोरारजी टैक्सटाइल्स, डालमिया भारत, पावर मेक प्रोजेक्ट, प्राइम सिक्योरिटीज के शेयरों में तेजी दर्ज की जा सकती है। किन शेयरों में रहेगी कमजोरी? मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमसीडी के हिसाब से हिमाद्री स्पेशलिटी, हुडको, एक्सिस बैंक, आईएफसीआई, रोल्टा इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी, गुजरात गैस एक्शन कंस्ट्रक्शन, एरीज एग्रो, नीला स्पेसेज, सेटको ऑटो, कोरोमंडल इंटरनेशनल, प्रेस्टीज एस्टेट, कंसाई नेरोलैक पेंट, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, रिलैक्सो फुटवियर आदि के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही मिंडा इंडस्ट्रीज, वर्धमान एक्रेलिक्स, प्रताप स्नैक्स, डेक्कन सीमेंट, मंगलम सीमेंट, सुंदरम फाइनेंस, शीलाफोम और बाफना फार्मा के शेयरों में भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं।