these 12 things that will decide stock action on tuesday 20-07-2021
stock tips: NMDC, पावरग्रिड और RIL के शेयर में निवेश से आपकी होगी तगड़ी कमाई
Amit Tyagi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 20 Jul 2021, 06:22:00 AM
Subscribe
निफ्टी 15,800 लेवल के क्रूशियल सपोर्ट को तोड़कर 15,752 अंक पर बंद हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ़्टी फिफ्टी अगर 15600 के लेवल से ऊपर बना रहता है, तभी इसमें रिकवरी देखी जा सकती है।
नई दिल्ली
शेयर बाजार (Share markets) पर सोमवार को बिकवाली का दबाव रहा। इससे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 587 अंक लुढ़क गया। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचडीएफसी (HDFC), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 586.66 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,553.40 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 171 अंक यानी 1.07 फीसदी फिसलने के बाद 15,752.40 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी का नया सपोर्ट लेवल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 डेली चार्ट पर एक डोजी कैंडल बना रहा है। निफ्टी 15,800 लेवल के क्रूशियल सपोर्ट को तोड़कर 15,752 अंक पर बंद हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ़्टी फिफ्टी अगर 15600 के लेवल से ऊपर बना रहता है, तभी इसमें रिकवरी देखी जा सकती है।
nifty का निचला सपोर्ट
चार्ट व्यू इंडिया डॉट इन के मजहर मोहम्मद ने कहा कि निफ़्टी इंडेक्स साइडवेज फेज में प्रवेश कर चुका है। जहां निफ्टी 15630 अंक का निचला लेवल देख रहा है। उन्होंने कहा, "nifty50 को अब 15,707 के लेवल पर थोड़ा सपोर्ट मिल सकता है। अगर इस लेवल से वह नीचे जाता है तो निफ्टी 15630 के लेवल तक गिर सकता है।"
nifty में तेजी आई तब?
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज के चंदन तापड़िया ने कहा कि अगर निफ्टी 15750 के लेवल से ऊपर चढ़ता है तो 15900 और 16000 का लेवल छू सकता है। अगर निफ्टी में और कमजोरी आती है तो 15700 और 15600 के लेवल पर निफ्टी को सपोर्ट मिल सकता है।
किन शेयरों में आ सकती है तेजी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी (MACD) के हिसाब से एनएमडीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, उषा मार्टिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन टीवी नेटवर्क, रॉसारी बायोटेक, मिर्जा इंटरनेशनल, क्रिसिल, पीआई इंडस्ट्रीज, महिंद्रा सीआई ऑटो, स्टार सीमेंट, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज, ग्रेट ईस्टर्न, आडवाणी होटल, जेएमसी प्रोजेक्ट्स, सेंचुरी प्लाईवुड, कैरियर पॉइंट, मुंजाल शोवा और की नोट फाइनेंसियल के शेयरों में मंगलवार को तेजी आ सकती है।
किन शेयरों में आ सकती है कमजोरी?
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस या एमएसीडी (MACD) के हिसाब से एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, जस्ट डायल, अपोलो टायर्स, इंडसइंड बैंक, एचबीएल पावर सिस्टम्स, आदित्य बिडला फैशन, जीनस पावर इन्फ्राट्रक्चर, प्राइकॉल, स्नाइडर इलेक्ट्रिक, एशियन ग्रेनिटो इंडिया, जयश्री टी, क्विक हील टेक्नोलॉजी, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, इंडिया ग्लाइकोल्स, जुआरी एग्रो केमिकल, वीआईपी इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, स्टार पेपर मिल और एस्ट्रल के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है।
petrol diesel price: पेट्रोल-डीजल की महंगाई से आपको जल्द मिलने वाली है राहत, जानिए कैसे
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें