तालिबान की डर से जिस समय अफगानिस्तान के बड़े नेता या तो देश छोड़कर भाग रहे थे या फिर उनके सामने घुटने टेक रहे थे. ऐसे समय में सलीमा मजारी ने तालिबान लड़ाकों का जमकर मुकाबला किया. | अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद शांति का दावा करने वाले तालिबान ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. तालिबानी लड़ाके जहां कई इलाकों में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं उन्होंने अफगानिस्तान की पहली महिला गवर्नर सलीमा मजारी को पकड़ लिया है. सलीमा मजारी वहीं महिला हैं, जिन्होंने तालिबान के खिलाफ आवाज उठायी थी.