RBSE Class 12 Result 2021: Education Minister Govind Singh D

RBSE Class 12 Result 2021: Education Minister Govind Singh Dotasara to release Rajasthan Board 12th results tomorrow at rajresults nic in - RBSE Class 12 Result 2021 : शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज जारी करेंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे


हिंदी न्यूज़   ›   करियर  â€º  RBSE Class 12 Result 2021 : शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किए राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे
RBSE Class 12 Result 2021 : शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किए राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Alakha Singh
Sat, 24 Jul 2021 04:26 PM
RBSE Class 12 Result 2021 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) अजमेर, की कक्षा 12 विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम आज (24 जुलाई 2021 को) शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया। इस साल साइंस में 99.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं आर्ट्स में 592218 छात्र रजिस्टर्ड थे और 99.19 फीसदी पास हुए। इसी प्रकार कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है।
छात्र अब यहां चेक करें अपना रिजल्ट-
इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा विभाग ने 21 जुलाई को सूचना जारी की थी। जारी सूचना के अनुसार, रिजल्ट की घोषणा के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ डीपी जारोली भी मौजूदगी रहेंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, और rajresults.nic.in के साथ livehindustan.com पर भी देख सकेंगे। लाइव हिन्दुस्तान पर अपना रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 
राजस्थान बोर्ड ने इस फॅार्मूले से तैयार किया 12वीं का रिजल्ट:
12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं कक्षा के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा। 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 फीसदी और 12वीं का भी 20 फीसदी रहेगा। 12वीं कक्षा के मार्क्स विद्यालय विषय समिति को तय करना था। सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 फीसदी रहेगा। 12वीं में स्कूल के पास विद्यार्थी को 40 अंक देने की जिम्मेदारी थी।
आरबीएसई 10वीं, 12वीं के कुल 21 लाख छात्र अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं। लेकिन अभी 12वीं के छात्रों यानी करीब 9 छात्रों का रिजल्ट ही कल घोषित हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही 10वीं रक रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
आरबीएसई ने स्कूलों को 7 जुलाई तक 12वीं कक्षा के अंकभार बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे जिसमें बाद में बढ़ाकर 12 जुलाई कर दिया गया था। बोर्ड ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी पत्र लिखा था जिसमें कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ विद्यालय प्रधानों को बोर्ड द्वारा सुझाई गई अंक योजनानुसार अंकभार प्राप्तांक शीघ्र बोर्ड पोर्टल पर अपलोड करने के लिए निर्देश दें, ताकि रिजल्ट समय पर तैयार हो सके। 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Hindustan , India General , India , Ajmer , Rajasthan , , Classa Marx School , Education Secretary God Singh , Rajasthan Board , Education Board Rajasthan , Education Board , Result Board , Live Hindustan , Arts Student Rajasthan Board Result , Science Student Rajasthan Board Result , Student Rajasthan Board Commerce Result , Marx School , Her Result , District Education , Board Portal , ஹிந்துஸ்தான் , இந்தியா , அஜ்மீர் , ராஜஸ்தான் , ராஜஸ்தான் பலகை , கல்வி பலகை , வாழ ஹிந்துஸ்தான் , மார்க்ஸ் பள்ளி , மாவட்டம் கல்வி , பலகை போர்டல் ,

© 2025 Vimarsana