Modinagar People celebrates Weightlifter Mirabai Chanu victo

Modinagar People celebrates Weightlifter Mirabai Chanu victory in tokyo olympics coach Vijay Sharma also contributed a lot in her victory - टोक्यो ओलंपिक में चानू की 'चांदी' से मोदीनगर में जश्न, जीत में कोच विजय शर्मा का भी बड़ा योगदान


हिंदी न्यूज़   ›   NCR  â€º  टोक्यो ओलंपिक में चानू की 'चांदी' से मोदीनगर में जश्न, जीत में कोच विजय शर्मा का भी बड़ा योगदान
टोक्यो ओलंपिक में चानू की 'चांदी' से मोदीनगर में जश्न, जीत में कोच विजय शर्मा का भी बड़ा योगदान
मोदीनगर | चन्द्रशेखर त्यागीPublished By: Praveen Sharma
Sun, 25 Jul 2021 01:11 PM
टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 21 साल बाद वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मीराबाई चानू का मोदीनगर से भी गहरा नाता है। उनके मुख्य कोच विजय शर्मा मोदीनगर की कैलाश कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। चानू को सिल्वर मेडल मिलने के बाद विजय शर्मा के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मोदीनगर के लोगों व खिलाड़ियों ने जगह जगह मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
वेटलिफ्टिंग में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदम जीत चुके विजय शर्मा रेल मंत्रालय में उच्च अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वह पंजाब के पटियाला स्थित आईएनएस में खिलाड़ियों को कोचिंग देते हैं और मीराबाई चानू के मुख्य कोच भी हैं। उनकी पत्नी विनीता शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह टीवी पर समाचार चैनल देखा तो पता चला कि मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। इसके बाद विजय शर्मा को बधाई देने के लिए फोन मिलाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले मां सोमा देवी को मिठाई खिलाई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुई विजय शर्मा से बात हुई थी।
सात साल से कोचिंग दे रहे 
कोच विजय शर्मा पिछले सात साल से मीराबाई चानू को पटियाला स्थित आईएनएस कोचिंग सेंटर में वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। विजय के भाई अजय शर्मा ने बताया कि रियो ओलंपिक के बाद भाई ने मीराबाई चानू की ट्रेनिंग कराने में अपनी पूरी मेहनत लगा दी थी। वह काफी समय से घर भी नहीं आए थे।
हमेशा देते रहते हैं टिप्स
द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित विजय शर्मा जब भी समय मिलता है, वह मोदीनगर आते रहते हैं और स्थानीय खिलाड़ियों को टिप्स देते रहते हैं। उनके सहयोग से मोदीनगर में अब तक एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय स्तर की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता हो चुकी हैं।
तीन साल पहले आई थी चानू
रियो ओलंपिक में नाकामी मिलने के बाद मीराबाई चानू ने कड़ी मेहनत करके सन 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड मेडल जीतने के एक साल बाद वह दिसंबर 2018 में मोदीनगर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का उद्घाटन करने के लिए यहां आई थीं।
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिता जीत चुके है विजय शर्मा
मोदीनगर (सं.)। वेटलिफ्टर व ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू के मुख्य कोच विजय शर्मा ने भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेटलिफ्टिंग में दो दर्जन से अधिक पदक जीत रखे हैं। वह अब तक सैकड़ों खिलाड़ियों को कोचिंग देकर अच्छे मुकाम पर पहुंचा चुके हैं। अब वह रेलवे में मुख्य कोच हैं।
कैलाश कॉलोनी निवासी विजय शर्मा अपनी मां सोमा देवी, पत्नी विनीता शर्मा, पुत्र जय शर्मा व पुत्री अनुकशा शर्मा के साथ रहते हैं। उनके पिता मोहनलाल शर्मा मूलरूप से जम्मू के रहने वाले थे। काफी समय पहले मोहनलाल मोदीनगर आकर बस गए थे। विजय शर्मा का जन्म मोदीनगर में ही हुआ था। मां सोमा देवी ने बताया कि नर्सरी से कक्षा पांच तक शिक्षा विजय शर्मा ने पीवीएस स्कूल में पूरी की। कक्षा छह से इंटर तक दयावती पब्लिक स्कूल व हायर एजुकेशन एमएम डिग्री कॉलेज से की। एमकॉम पास विजय शर्मा ने 1989 में यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिता में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था। लगातार ग्यारह साल खेलने के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीतीं। खेल कोटे से 2001 में उन्होंने रेलवे में क्लर्क पद की नौकरी ज्वाइन की। वह अब रेलवे में एनआईएस पटियाला में 40 से अधिक खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं। 
बधाई देने वाला का लगा तांता : टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विधायक मंजू सिवाच, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रामआसरे शर्मा, आप नेता नबाव सोनी, बसपा नेता प्रदीप त्यागी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है। इतना ही नहीं वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ियों ने जगह जगह मिठाई बांटकर खुशी मनाई। समासेवी संस्थाओं का कहना है कि टोक्यो से आने के बाद विजय शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Tokyo , Japan , Padma , Jharkhand , India , Palikadhyksh Ashok Maheshwari , Ajay Sharma , Sharma Modinagar , Mohanlal Sharma , Sudesh Sharma , Chanua Patiala , Manju Siwac , Vinita Sharma , Mohanlal Modinagar , Sharma Modinagara Kailash , Chanua Modinagar , Dayawati Public School , Education Victory Sharmaa Pivis School , Olympics , Tokyo Olympics , Victory Sharma , Victory Sharma Modinagar , Place , Rio Olympics , World Championship , Victory Sharma Her , Glory Sharma , Education Victory Sharma , Pivis School , Higher Education , East Palikadhyksh , Nbaw Sony , டோக்கியோ , ஜப்பான் , பத்மா , ஜார்கண்ட் , இந்தியா , அஜய ஷர்மா , மோகன்லால் ஷர்மா , சுதேஷ் ஷர்மா , வினிதா ஷர்மா , ஒலிம்பிக்ஸ் , டோக்கியோ ஒலிம்பிக்ஸ் , இடம் , ரியோ ஒலிம்பிக்ஸ் , உலகம் சாம்பியன்ஷிப் , அதிக கல்வி ,

© 2025 Vimarsana