Gold Price Review sona 1218 rupees sasta silver jumped by Rs

Gold Price Review sona 1218 rupees sasta silver jumped by Rs 12130 in a year the price may be so much ahead - Business News India - Gold Price Review: साेना 1218 रुपये सस्ता, एक साल में चांदी 12130 रुपये उछली, आगे इतना हो सकता है भाव


हिंदी न्यूज़   ›   बिजनेस  â€º  Gold Price Review: साेना 1218 रुपये सस्ता, एक साल में चांदी 12130 रुपये उछली, आगे इतना हो सकता है भाव
Gold Price Review: साेना 1218 रुपये सस्ता, एक साल में चांदी 12130 रुपये उछली, आगे इतना हो सकता है भाव
दृगराज मद्धेशिया,नई दिल्लीPublished By: Drigraj Madheshia
Wed, 21 Jul 2021 10:20 AM
सोने के मुकाबले पिछले 10 दिनों में चांदी औंधेमुंह गिरी है। सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव इन 10 दिनों में जहां, 359 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ा है तो चांदी के रेट में 1809 रुपये की गिरावट आई है। बाजार के जानकारों का मानना है कि दिवाली तक सोना फिर 55 हजार रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं,  वहीं चांदी 68000 से 72000 के बीच रह सकती है।
जहां तक पिछले साल की बात करें तो 21 जुलाई 2020 को सोने का हाजिर भाव 49440 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इस लिहाज से यह अभी 1218 रुपये सस्ता है। वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसमें 12130 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। 21  जुलाई 2020 को चांदी का रेट 54850 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था और 20 जुलाई 2021 को यह 66980 रुपये पर पहुंच गया। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट (56254 रुपये प्रति 10 ग्राम) से लेटेस्ट रेट की तुलना करें तो सोना अभी भी 8032 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी की कीमत में 9028 रुपये की गिरावट आ चुकी है। 
सोने-चांदी की ऐसी रही चाल
तारीख
सोने का सुबह का भाव रुपये प्रति 10 ग्राम
सोने का शाम का भाव रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी का सुबह का भाव रुपये प्रति किलोग्राम
चांदी का शाम का भाव रुपये प्रति किलोग्राम
20 जुलाई 2021 (मंगलवार)
48351

Related Keywords

December August , , All Time High , December August July , டிசம்பர் ஆகஸ்ட் , அனைத்தும் நேரம் உயர் ,

© 2025 Vimarsana