Aishwarya Rai shared poster of her film Ponniyin Selvan here

Aishwarya Rai shared poster of her film Ponniyin Selvan here know when will it be released - Entertainment News India - ऐश्वर्या राय ने अपनी फिल्म Ponniyin Selvan का पोस्टर किया शेयर, बताया कब होगी रिलीज


मुख्य कलाकार
फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट साल 2022 में आएगा। ऐश्वर्या राय के अलावा इसमें अभिनेता विक्रम की मुख्य भूमिका है। दोनों इससे पहले मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में साथ काम कर चुके हैं। इनके अलावा जयम रवि, विक्रम प्रभु, तृषा कृष्णन और मोहन बाबू अहम किरदार में हैं। एआर रहमान फिल्म के संगीतकार हैं। फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस और मणिरत्नम प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
‘पोन्नियिन सेलवन’ कल्कि कृष्णमूर्ति की इसी नाम पर प्रकाशित किताब पर आधारित है। 
फैंस की प्रतिक्रिया
यह पहली बार है जब ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। फैंस की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। ऐश्वर्या पिछली बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘फन्ने खां’ में नजर आई थीं। उनके साथ इसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव की मुख्य भूमिका थी।
  
 
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Aishwarya Mani , Anil Kapoor , Kalki Krishnamurthy , Mohan Babu , Trisha Krishnan , , Drama Big , Her Instagram , Vikram Lord , Her Social , Prince Rao , அனில் கபூர் , கல்கி கிருஷ்ணமூர்த்தி , மோகன் பாபு , திரிஷா கிருஷ்ணன் , நாடகம் பெரியது , அவள் இன்ஸ்தக்ராம் , அவள் சமூக ,

© 2025 Vimarsana