Aditya Narayan hosts quit hosting Indian Idol 12 in 2022: Ad

Aditya Narayan hosts quit hosting Indian Idol 12 in 2022: Aditya Narayan revealed he Will Leave Forever Indian television - Entertainment News India - Indian Idol 12: फिनाले से पहले आदित्य नारायण ने किया होस्टिंग छोड़ने का फैसला, टीवी से भी लेंगे ब्रेक


हिंदी न्यूज़   ›   मनोरंजन  â€º  Indian Idol 12: फिनाले से पहले आदित्य नारायण ने किया होस्टिंग छोड़ने का फैसला, टीवी से भी लेंगे ब्रेक
Indian Idol 12: फिनाले से पहले आदित्य नारायण ने किया होस्टिंग छोड़ने का फैसला, टीवी से भी लेंगे ब्रेक
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Radha Sharma
Wed, 21 Jul 2021 05:44 AM
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के होस्ट आदित्य नारायण अक्सर अपने बड़बोलेपन की वजह से लगातार खबरों में छाए रहते हैं। इसी बीच उन्होंने ये खुलासा किया कि वो 2022 के बाद टेलीविजन पर होस्ट के रूप में नजर नहीं आएंगे, क्योंकि अब उन्हें कुछ बड़ा करना है। इतना ही नहीं ये भी कहा है कि टीवी की वजह से उन्हें एक सफल लाइफ मिली हैं लेकिन वह इसे हमेशा के लिए छोड़ देंगे। 
आपको बता दें कि 'इंडियन आइडल' का12वां सीजन विवादों को लेकर खूब चर्चा में रहा। जैसे जैसे शो का ग्रांड फिनाले नजदीक आ रहा है, इससे जुड़ी हर छोटी, बड़ी खबर पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। 15 अगस्त को इस सीजन का विजेता मिल जाएगा।
 
टीवी पर बतौर होस्ट 2022 आखिरी साल होगा
 
ईटाइम्स के साथ बातचीत में आदित्य नारायण ने कहा, "टीवी पर बतौर होस्ट 2022 मेरा आखिरी साल होगा। मैं उसके बाद होस्टिंग नहीं करूंगा। अब कुछ बड़ा करने का वक्त आ गया है।" वह आगे कहते हैं कि मेरे कुछ पहले के कमिटमेंट हैं, जो आने वाले महीनों में पूरे हो जाएंगे। मेरे इस इंडस्ट्री में अच्छे संबंध हैं तो अगर मैं अभी बीच में ही छोड़ दूंगा तो ऐसा होगा मानों मैंने किसी जहाज को बीच मझधार में ही छोड़ दिया है।
 

Related Keywords

Mumbai , Maharashtra , India , , Center He , Singing Reality , Indian Idol , Indian Idol Season , Grand Finale , Production House , Offer See , Life He Her , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , மையம் அவர் , பாடும் ரியாலிடீ , இந்தியன் சிலை , இந்தியன் சிலை பருவம் , மாபெரும் இறுதி , ப்ரொடக்ஶந் வீடு ,

© 2025 Vimarsana