220 tourists still stuck in Himachal due to cloudburst relie

220 tourists still stuck in Himachal due to cloudburst relief work continues - बादल फटने की वजह से हिमाचल में अभी भी फंसे हैं 220 पर्यटक, राहत कार्य जारी


हिंदी न्यूज़   ›   हिमाचल प्रदेश  â€º  बादल फटने की वजह से हिमाचल में अभी भी फंसे हैं 220 पर्यटक, राहत कार्य जारी
बादल फटने की वजह से हिमाचल में अभी भी फंसे हैं 220 पर्यटक, राहत कार्य जारी
लाइव हिन्दुस्तान,शिमला।Published By: Himanshu Jha
Fri, 30 Jul 2021 12:00 PM
Your browser does not support the audio element.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में  शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बादल फटने और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 221 पर्यटक अभी भी फंसे हुए हैं। इनमें से 191 हिमाचल प्रदेश के स्थानीय पर्यटक हैं। 30 अन्य पंजाब, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा से हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हेलीकॉप्टर से उदयपुर से लाहौल के सिसु हेलीपैड पहुंचाया जाएगा। फिर उन्हें अटल सुरंग के जरिए मनाली ले जाया जाएगा। अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
एक जिला प्रवक्ता ने कहा कि उपायुक्त नीरज कुमार ने पहले हिमाचल प्रदेश सरकार से उन्हें निकालने के लिए हेलीकॉप्टर सहायता मांगी थी। मौसम की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर से भी उड़ानों की योजना बनाई गई है। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने पहले कहा कि सड़क मार्ग से उन्हें निकालना मुश्किल लगता है क्योंकि पांगी के रास्ते शुक्रवार शाम तक तैयार होने की उम्मीद नहीं है।
खराब मौसम के कारण जिले में कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
पंजाब के होशियारपुर के एक पर्यटक रवींद्र सूद ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, "लौहाल घाटी के झालमान, शांशा और थिरोट इलाकों में हाल ही में बादल फटने के कारण त्रिलोकिनत में 100 से अधिक और फुदान गांवों में 35 से अधिक पर्यटक फंसे हुए हैं।" सूद ने कहा कि झालवां और उदयपुर गांवों में फंसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है और कीरटिंग और थिरोट के बीच कई स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सूद ने कहा कि टेलीफोन नेटवर्क ठीक से काम नहीं कर रहा था।
संपर्क करने पर लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि फंसे हुए लोगों ने एक मंदिर में शरण ली है और उन्हें पर्याप्त भोजन मिल रहा है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अगला लेख
अगला लेख

Related Keywords

Pangi , Himachal Pradesh , India , Orissa , Manali , Tamil Nadu , Hoshiarpur , Punjab , Delhi , Haryana , Lahaul Spiti , Sudesh Kumar , Udaipura Lahaul , , Management Director Sudesh Kumar , Tourist Ravindra , பாங்கி , இமாச்சல் பிரதேஷ் , இந்தியா , ஓரிஸ்ஸ , மணாலி , தமிழ் நாடு , ஹோஷியார்பூர் , பஞ்சாப் , டெல்ஹி , ஹரியானா , லஹால் ஸ்பிட்டி , சுதேஷ் குமார் ,

© 2025 Vimarsana